राज् यसभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ ने आज राज् यसभा के नवनिर्वाचित सदस् य बिप् लब कुमार देब को राज् यसभा के मनोनीत सदस् के नाते अपने कक्ष में शपथ दिलाई। बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा राज्य से डॉ माणिक साहा के इस्तीफे के कारण हुई आकस्मिक रिक्ति को भरने के लिए उपचुनाव में चुना गया है।
श्री बिप्लब कुमार देब ने हिंदी में शपथ ली।
श्री वी. मुरलीधरन, विदेश मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री; डॉ. जितेन् द्र सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ् वी विज्ञान राज् य मंत्री श्री हरिवंश, राज् यसभा के उपसभापति, इस अवसर पर राज् यसभा के महासचिव पी सी मोदी और राज् यसभा सचिवालय के अन् य वरिष् ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Post a Comment