कल दिल्ली में ८३ वर्ष की आयु में श्री कृष्ण के चरणों में अपना स्थान ग्रहण किया। पद्म विभूषण पंडित बृज मोहन नाथ मिश्र। कथक नृत्य ने अपना घराना खो दिया और लखनऊ में उनकी ड्योढ़ी सूनी हो गई। स्मृति शेष पंडित बिरजू महाराज के कुछ विडियो पेश कर रहा हूं। कला की हर शैली में पारंगत थे पंडित जी। हमारी श्रद्धांजलि ।
Post a Comment