न्यूज़ डेस्क,बरपेटा रोड १६ जनवरी( नि:स)*
जेसीआई बरपेटा रोड के सदस्यों ने गत 15 जनवरी को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पाठशाला स्थित तपोवन अनाथालय के बच्चों के साथ मकर संक्रांति एवं भोगाली बिहू मनाते हुये बच्चों के मध्य पारिवारिक माहौल बनाते हुयें पर्व की खुशीयां सांझा की। जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्ष जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया के नेतृत्व में संस्था के सदस्य बडे उत्साह के साथ अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को सामाग्री प्रदान करने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ करत हुये अध्यक्ष जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया ने अपने स्वागत उदबोधन में उपस्थित सभी को मकर संक्रांति एवं भोगाली बिहू की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जेसीआई बरपेटा रोड की ओर से बच्चों के मध्य मिठाईयाँ, बिस्कुट, चोकलेट, खाद्य सामग्री, कम्बल, बेड सीट, शाल, कपड़े, बालटी-मग , साबुन दानी, एवं नित्यकर्म में उपयोग आने वाली वस्तुऔ का वितरण किया। बच्चौं के चेहरे पर खिली मुस्कान ने उपस्थित जेसीआई बरपेटा रोड के सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्षा ने भविष्य में भी अनाथालय के बच्चों के हित में कार्यक्रम आयोजित करने का अश्वासन दिया। कार्यक्रम संयोजक की महती भूमिका निभाई जेसी अतुल तुलस्यान- एवं उपाध्यक्ष ( कार्यक्रम) जेसी स्वीटी सराफ ने, पदाधिकारियों में - जेसी मुस्कान जैन-उपाध्यक्ष (प्रबंधक), जेसी सुमीत धीरासरीया - निर्देशक समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
एक विज्ञप्ति मे जेसीआई बरपेटा रोड के सचिव जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया ने जानकारी दी है।
Post a Comment