गुवाहाटी 16 दिसंबर :
देश के अग्रणी टू व्हीलर निर्माता प्रतिष्ठान मेटल बाइक्स बजाज ने गुवाहाटी के आदाबाड़ी में दिनेश गोस्वामी पथ किनारे( जालुकबाडी़ जामे मस्जिद के विपरीत) बुधवार को बजाज शोरूम का लॉन्च किया गया। शोरूम का उद्घाटन बजाज ऑटो ( पूर्व)उपाध्यक्ष करण सिन्हा ने किया। इस मौके पर बजाज ऑटो के जनसंपर्क अधिकारी मनोज गोलछा की ओर से संचालित कार्यक्रम में करण सिन्हा अपने भाषण में कहा कि देश की युवा पीढ़ी के लिए दो विशेष आकर्षण रंग के बाइक निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि बजाज पल्सर सीरीज की पहली बाइक को लांच हुए 20 साल होने को है और पल्सर की 22वी सालगिरह पर बजाज ऑटो भारत ने अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर बाइक्स लॉन्च किया है जोकि 250 सीसी की हैं। दोनों बाइक्स पावरफुल लुक और शानदार फीचर से लैस है। बजाज पल्सर एफ 250 और बजाज पल्सर एन 250 शामिल है। पल्सर एन250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। एन 250 गुवाहाटी एक्स शोरूम कीमत 14 1459 रुपए औरपल्सर एफ250 गुवाहाटी एक्स शोरूम कीमत 1,43,462 रुपए है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हैंडलैंप्स , असिस्ट एंड स्लीपर कल्च, गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कार्यक्रम में बजाज ऑटो के क्षेत्रीय प्रबंधक कनिष्क बनर्जी, मेटल बाइक्स बजाज के प्रिंसिपल डीलर राजेंद्र सिंह राजपाल समेत कई लोग उपस्थित थे।
Post a Comment