मणिपुर में एक घर से 500 करोड़ रुपए कीमत की अवैध नशीले पदार्थों की जब्ती की गई है। मणिपुर पुलिस और 43 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने टेंग्नौपाल जिले के मोरेह में एक घर में छापेमारी कर इन नशीले पदार्थों की जब्ती की हैं। मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने इसे ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जब्ती करार देते हुए बड़ी उपलब्धि बताया है।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा 'टेंग्नौपाल पुलिस और 43 असम राइफल्स की ओर से मोरेह के गोदाम से 500 करोड़ रुपए की अवैध नशीले पदार्थों की जब्ती बड़ी उपलब्धि है।' मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि विश्वसनीय स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर टेंग्नौपाल पुलिस और 43 एआर की संयुक्त टीम ने म्यांमार के एक नागरिक को संदिग्ध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नागरिक के आधार पर एक गोदाम पर छापा मारा गया था। जहां से संदिग्ध हेरोइन के 3716 साबुन केस मिले और 152 पैकेट क्रिस्टल मेथ (मेथामफेटामाइन) दवाएं जब्त की गई है। यह राज्य सरकार की 'ड्रग्स पर वार' पहल के तहत ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।'
Post a Comment