4 किलोग्राम का शादी का कार्ड I

 आजकल शादी के कार्ड को लेकर अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एक शादी का कार्ड चर्चा में है। मामला गुजरात से सामने आया है। यहाँ एक बिजनेसमैन परिवार ने 4 किलोग्राम का  वेडिंग कार्ड छपवाया है और इस कार्ड को जब मेहमानों ने खोलकर देखा तो सबके होश उड़ गए । जानकारी के तहत गुजरात के बिजनेसमैन मुलेशभाई उकनी ने पिछले दिनों अपने बेटे की शादी की थी । इस शादी को खास बनाने के लिए मुलेशभाई ने चार किलोग्राम का वेडिंग कार्ड छपवाया था। जैसे ही यह कार्ड मेहमानों के पास पहुंचा सभी देखकर हैरान रह गए। आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि चार किलोग्राम वाले इस कार्ड की कीमत सात हजार रुपए थी। ऐसी खबरें हैं कि खूबसूरत दिखने वाले इस कार्ड को डब्बेनुमा बनाया गया था और इसका जिसका रंग हल्का गुलाबी था। इस डिब्बे के अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे-छोटे बॉक्स थे और एक बॉक्स में काजू, दूसरे में किशमिश, तीसरे बॉक्स में बादाम और चौथे बॉक्स में चॉकलेट था। इसी के चलते कार्ड का कुल वजन 4 किलो 280 ग्राम था। कार्ड के अंदर 7 पेज भी रखे गए थे। जिसमें शादी के तीन दिन के कार्यक्रम की सारी डिटेल लिखी गई थी। इसी के साथ कार्ड में द्वारकाधीश के श्रीकृष्ण भगवान की तस्वीर लगाई गई थी। वहीं इस शादी में मेहमानों को परोसी जाने वाली एक प्लेट की कीमत 18,000 रुपए थी। अब शादी और शादी का कार्ड दोनों चर्चाओं में है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post