गुवाहाटी:
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अभिनेत्री और पद्मश्री कंगना रनौतर के खिलाफ दिसपुर थाने में एक मामला दर्ज किया है. उक्त एफआईआर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद द्विजेन शर्मा, पूर्व सांसद बोलेन कुली, नृपेंद्र ठाकुरिया, मीरा बरठाकुर और मंजीत महंत के हस्ताक्षर हैं।
एफआईआर गुवाहाटी से प्रकाशित असमिया दैनिक जन्मभूमि के 18 नवंबर 2021 के अंक में छपे एक आलेख को आधार बनाकर दायर की गई है।उक्त आलेख में कंगना द्वारा टिप्पणी की गई है कि देश को असल में आजादी वर्ष 2014 में मिली।इतना ही नहीं, कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भी कथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया है ।एफआईआर में कहा गया है कि कंगना रनौत के बयान न केवल भड़काऊ है, बल्कि अपने बयानों के द्वारा उसने स्वाधीनता आंदोलन के शहीदों का अपमान किया है।उनके बयान से असम के स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान हुआ है।ये बयान काफी आपत्तिजनक और अपमानजनक है। एफआईआर में पुलिस से अभिनेत्री कंगना के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
Post a Comment