गुवाहाटी, 11 नवंबर ।
पलटन बाजार थाना अंतर्गत ज्वैल स्टार क्लब के गली स्थित साईं नाथ ओम साईं नाथ गेस्ट हाउस के कमरे में बुधवार रात एक युवक ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शुभजीत भट्टाचार्य (42, वार्ड नंबर 12, बाबुपट्टी शिवसागर)के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक भट्टाचार्य अस्थाई रूप से फटासील आमबाड़ी के ज्योति पथ स्थित पूर्वी रेसिडेंसी में रहता था। मंगलवार शाम घर वालों को सिलीगुड़ी जाने के बाद का कर घर से निकल गया था। जहां उसने पलटन बाजार केओम साईं नाथ गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। सुबह उसने परिवारों को कहा कि वह सिलीगुड़ी पहुंच चुका है और उसे पर डिस्टर्ब ना करें, सोने जा रहा है। बीते देर शाम तक गेस्ट हाउस का कमरा नहीं खुला तो काफी आवाज लगाने पर भी भट्टाचार्य ने कोई जवाब नहीं दिया तो गेस्टहाउस वालेवाले घबरा गए इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भट्टाचार्य को फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी भट्टाचार्य के परिजनों को भी दे दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है आशंका जताई जाती है कि काम से परेशान होकर भट्टाचार्य ने यह रास्ता अपनाया है। भट्टाचार्य गुवाहाटी का गोदरेज कंपनी का कर्मचारी बताया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment