गुवाहाटी १९ नोबेम्बर:
आबकारी विभाग के कामरुप महानगर जिले के अंतर्गत गुवाहाटी सदर के सभी आबकारी सर्किल निरीक्षक के कार्यालय का देसी विदेशी अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। अब तक सैकड़ों शराब तस्कर गिरफ्तार किया जा चुका है। भारी मात्रा में देसी विदेसी अवैध शराब भी जबकि गई है।वही आबकारी अधीक्षक मानवी दास और उप आबकारी अधीक्षक मौसमी कोंवर के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी सदर आबकारी निरीक्षक गोवर्धन डेका के नेतृत्व में आबकारी टीम ने बीती रात उजान बाजार , चांदमारी, 6 नंबर गेट, उलूबाड़ी कछारी बस्ती, राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर स्थित सड़क किनारे के सभी ढाबा, आईएसबीटी, आदाबाड़ी, भूतनाथ, बोरागांव से जालुकबाड़ी के सभी ढाबा , 14माईल से खेत्री तक के सड़क किनारे स्थित सभी ढाबा बमुनीमैदान आदि में अभियान चलाकर 75 लीटर देसी शराब ,15.08 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में टीम ने 20,500रुपए जुर्माना वसूला।उधर खबर लिखे जाने तक आबकारी विभाग का गुवाहाटी के विभिन्न इलाके में देसी विदेशी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी था।उधर गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ असम आबकारी कानून 53 (1) ए और 61(बी)के अधीन मामला दर्ज कर देर शाम न्यायालय में पेश किया , जहां न्यायालय ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Post a Comment