गोर्खा एम. ई. स्कूल की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व भव्य रूप से संपन्न ।

 गुवाहाटी 15नवंबर :

 पल्टन बजार, गुवाहाटी स्थित गोर्खा एम. ई. स्कूल ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व भव्य रूप से कल रविवार 14 नवंबर 2021 के दिन  माछखोवा स्थित प्रगज्योति ITA सांस्कृतिक सभागृह में दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक मनाया गया। सन  1946 के 13 जुलाई के दिन स्थापित यह विद्यालय पूर्वोत्तर भारत में बसे गोर्खा समुदाय के हृदय में एक विशेष स्थान रखता है ।  14 नवंबर के दिन  सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई विख्यात कलाकारों ने हिस्सा लिया ।  इनमें से हैं इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग, विख्यात स्थानीय गायिका सुरेका छेत्री, डम्बर नेपाली, फौदा सिंह गुरुंग तथा हास्य कलाकार चंदन लामा गीत और हंसी के ठहाकों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई दल व संगठन के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लेकर शोभा वर्धन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री लील बहादुर क्षत्री, सम्मानिय अतिथि  सारिका प्रधान (पूर्व मंत्री, उत्तराखंड सरकार), और सीपी गिरी ( पूर्व गृह सचिव , नागालैंड)  और बहुत सारे  अतिथि में तेज प्रसाद भूसाल(उपायुक्त- बरपेटा), किशोर उपाध्याय (अध्यक्ष, लघु उद्योग, असम सरकार), प्रेम तमांग (अध्यक्ष, गोर्खा विकास परिषद), अर्जुन छेत्री (सभापति, आग्सु), विशिष्ट साहित्यकार- नव सापकोटा, दुर्गा खतिवडा(अध्यक्ष- असम नेपाली साहित्य सभा), देवराज उपाध्याय- डीआईजी(सीआईडी, असम पुलिस) आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। 75वीं वर्षगांठ को एक ऐतिहासिक रूप प्रदान कर कल के इस कार्यक्रम ने सभी के हृदय को जीत लिया । स्कूल के वर्तमान व भूतपूर्व छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों की उपस्थिति तथा उनके विच उत्साह देखने लायक था।


Post a Comment

Previous Post Next Post