गोर्खा एम. ई. स्कूल की 75वीं वर्षगांठ पर 14 नवंबर को आईटीए सेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मुख्य आकर्षण इंडियन विजेता आइडल विजेता प्रशांत तमांग व हास्य कलाकार।


 गुवाहाटी

गुवाहाटी स्थित गोर्खा एम. ई. स्कूल अपनी 75वीं वर्षगांठ को बड़े ही धूमधाम से मना रही है।आगामी 14 नवंबर 2021 के दिन (रविवार) माछखोवा स्थित प्रगज्योति आईटीआई सेंटर में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रही है । सन 1946 के 13 जुलाई के दिन स्थापित यह विद्यालय पूर्वोत्तर भारत में बसे गोर्खा समुदाय के हृदय में एक विशेष स्थान रखता है ।इस आशय की जानकारी में गोर्खा एम ई स्कूल 75वीं वर्षगांठ समारोह समिति के सचिव पितांबर राज भंडारी ने दी उन्होंने आज बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 के प्रारंभ से ही स्कूल ने 75वीं वर्षगांठ के विभिन्न कार्यक्रम शुरू किया था । कोविड महामारी के प्रकोप को झेलते हुए 75वीं वर्षगांठ समारोह समिति ने कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी ही सुंदरता से किया । इन सामाजिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय हैं - गुवाहाटी तथा निकटवर्ती स्थानों में  आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को खाद्य सामग्रियों का वितरण, गुवाहाटी में ट्रैफिक पुलीस के मनोबल को बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट्स पर उनको सम्बर्धना तथा पैकेट लंच वितरण, स्कूल प्रांगण में निःशुल्क कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन इत्यादि । अन्य कार्यक्रमों में जो उल्लेखनीय हैं वो हैं- भानु जयंती का आयोजन तथा शिक्षक दिवस का भव्य रुप से पालन । शिक्षक दिवस के दिन सभी पूर्व और वर्तमान शिक्षकों का सन्मान किया गया ।14 नवंबर के दिन होने वाले अंतिम दिवसीय कार्यक्रम में कई विख्यात कलाकार प्रदर्शन करेंगे ।  जिसमें इंडियन आइडल विजेता प्रशांत तमांग, विख्यात स्थानीय गायिका सुरेका क्षेत्री, डम्बर नेपाली, फौदा सिंह गुरुङ्ग तथा हास्य कलाकार चंदन लामा सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से पढ़ें कई छात्र आज एक बड़े उद्योगपति से लेकर न्यायधीश तक हुए हैं यहां तक की इस स्कूल के कई विद्यार्थी अच्छे बिजनेसमैन के अलावा विदेशों में भी अपना नाम कमाने तथा कामयाबी का परचम फैलाने में सफल रहे हैं। कई विद्यार्थी यूके, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ,सिंगापुर , लंदन समेत कई देशों में स्थापित है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मंत्री, विधायक , बिभिन्न दल संगठन के नेतृत्व  तथा बहुत सारे प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे । समस्त पूर्व छात्र-छात्राओं , शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शुभचिंतकों 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सफल बनाने के लिए  पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर  समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र प्रसाद शर्मा, स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश ठकुरी, उपाध्यक्ष मदन छेत्री, कोषाध्यक्ष कृष्ण उपाध्याय और मीडिया सेल के रामनारायण सुवैदी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post