कृषि कानूनों के बाद अनुच्छेद 370 पर भी फैसला वापस लेगी मोदी सरकार, महबूबा को है उम्मीद I

 कृषि कानूनों की वापसी से जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बेहद खुश हैं और उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। एक साल तक विरोध झेलने के बाद किसानों की मांग पर सरकार के फैसला बदल लेने से महबूबा को यह भी उम्मीद है कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे को बहाल कर सकती है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र कृषि कानूनों की वापसी का केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में लिए गए 'अवैध फैसलों' में सुधार करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post