#Jk temple destroy #kashmiri pandit #कश्मीरी भवानी मंदिर पर हमला, उपद्रवियों ने मूर्तियों को तोड़ा

 जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की आस्था पर प्रहार किया है। अनंतनाग में शनिवार को बरघशिखा भवानी के मंदिर पर हमला किया। इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि केस दर्ज किया गया है। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। बरघशिखा भवानी का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर है। कश्मीरी पंडितों का यह आस्था का केंद्र है। बरघशिखा मंदिर पर ऐसे समय में हला किया गया है जब सरकार घाटी में पंडितों की वापसी की कोशिश में जुटी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ''विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मट्टन पहाड़ पर बरघशिखा भवानी मंदिर को कुछ उपद्रवियों ने अपवित्र किया है। केस दर्ज किया गया है और जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।'' घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अनंतनाग के डीसीपी पीयूष सिंगला ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी और किसी को सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ''इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के संबंधित धाराओं के तहत सजा दी जाएगी।''नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ''अस्वीकार्य। मैं इस तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता हूं और प्रशासन खासकर जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपील करता हूं कि दोषियों की पहचानकर सख्त सजा दी जाए। पीडीपी नेता नईम अख्तर ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post