विश्व हिंदू परिषद में राज्यों भर थाने में दर्ज कराई शिकायत,तरित करबाई की मांग I
नंदिनी पत्रिका के अक्टूबर अंक में पाठकों को दुर्गोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी गई है. दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में पाठकों को बधाई देना अच्छी बात है. पर इसके लिए मां दुर्गा को जिस तरह से नंदिनी में प्रदर्शित किया गया है, वह सीधे तौर पर हिंदुओं की आस्था पर प्रहार का मामला है. लिहाजा विश्व हिंदू परिषद की डिब्रूगढ़ इकाई में नंदनी पत्रिका की संपादक माईनी महंत, मॉडल श्वेता बसाक और फोटोग्राफर यूनिक बोरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि उक्त फोटो में मॉडल श्वेता को हाथ में त्रिशूल लिए दिखाया गया है. उसने फोटो में जो पोज दिया है वह सीधे-सीधे हिंदुओं की धार्मिक भावना से खिलवाड़ है. मिली जानकारी के अनुसार पत्रिका के खिलाफ तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ लखीमपुर, नॉर्थ कामरूप, गुवाहाटी, बरपेटा और बजाली थाने में मामले दर्ज किए गए हैं. उधर मां दुर्गा की अशालीन फोटो के प्रकाशन के बाद लोगों में काफी गुस्सा है.असम में ही हिंदू आस्था पर प्रहार , पत्रिका में मां दुर्गा की अशालीन फोटो शूट I
0
Post a Comment