बहुसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाओं को झकझोर देने वाली एक घटना राज्य के कार्बी आंगलोंग जिले के टेंगालांगसो से प्रकाश में आई है. यहां के अब्बास खान नामक एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह भगवान गणेश के सिर पर पैर रखे हुए दिखाई पड़ रहा है. यह फोटो टेंगालांगसो में एक झरने के बीच स्थित गणेश मंदिर की है. स्थानीय लोग यहां पूजा – अर्चना करते हैं. बहरहाल, मंदिर कमेटी ने बैठालांगसो थाने में अब्बास खान के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने का फैसला किया है. मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह हरकत बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उधर उक्त फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव और उत्तेजना का माहौल है.
भगवान गणेश के सिर पर पैर रखकर असम के मुस्लिम युवक ने खिंचवाई फोटो, सोशल मीडिया में की पोस्ट
0
Post a Comment