मां कात्यायनी की पूजा के दौरान पढ़ें ये आरती और मंत्र, देवी मां भक्तों को देती हैं आशीर्वाद

 शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2020) का आज छठा दिन है। नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं और सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। जानिए मां कात्यायनी की आरती, मंत्र और ध्यानध्यान-


वन्दे वांछित मनोरथार्थ चन्द्रार्घकृत शेखराम्।


सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा कात्यायनी यशस्वनीम्॥


स्वर्णाआज्ञा चक्र स्थितां षष्टम दुर्गा त्रिनेत्राम्।


वराभीत करां षगपदधरां कात्यायनसुतां भजामि॥


पटाम्बर परिधानां स्मेरमुखी नानालंकार भूषिताम्।


मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥


प्रसन्नवदना पञ्वाधरां कांतकपोला तुंग कुचाम्।


कमनीयां लावण्यां त्रिवलीविभूषित निम्न नाभिम॥


स्तोत्र पाठ


कंचनाभा वराभयं पद्मधरा मुकटोज्जवलां।


स्मेरमुखीं शिवपत्नी कात्यायनेसुते नमोअस्तुते॥


पटाम्बर परिधानां नानालंकार भूषितां।


सिंहस्थितां पदमहस्तां कात्यायनसुते नमोअस्तुते॥


परमांवदमयी देवि परब्रह्म परमात्मा।


परमशक्ति, परमभक्ति,कात्यायनसुते नमोअस्तुते॥


मां कात्यायनी की आरती-


जय-जय अम्बे जय कात्यायनी


जय जगमाता जग की महारानी


बैजनाथ स्थान तुम्हारा


वहा वरदाती नाम पुकारा


कई नाम है कई धाम है


यह स्थान भी तो सुखधाम है


हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी


कही योगेश्वरी महिमा न्यारी


हर जगह उत्सव होते रहते


हर मंदिर में भगत हैं कहतेकत्यानी रक्षक काया की


ग्रंथि काटे मोह माया की


झूठे मोह से छुडाने वाली


अपना नाम जपाने वाली


बृहस्‍पतिवार को पूजा करिए


ध्यान कात्यायनी का धरिए


हर संकट को दूर करेगी


भंडारे भरपूर करेगी


जो भी मां को 'चमन' पुकारे


कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।


Post a Comment

Previous Post Next Post