असम में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस फायरिंग में 3 की मौत, दर्जनों घायल
गुवाहाटी: दरंग जिले के सीपाझार राजस्व सर्किल के गोरुखूंटी में आज जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थिति उस वक्त नियंत्रण के बाहर हो गई, जब सरकार के इस अभियान से गुस्साए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने न केवल पथराव किया बल्कि कई तरह के देसी हथियारों से पुलिस बल पर आक्रमण कर दिया. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, फ़िर आंसू गैस के गोले छोड़े. पर इससे कोई फायदा नहीं हुआ. भीड़ और अधिक उग्र होती चली गई. बताते हैं कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से पुलिस ने हवाई फायर किए और रबड़ की गोलियां भी चलाई . अंत में स्थिति को काबू से बाहर होती देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा दर्जन भर से अधिक घायल हो गए. घायलों को मंगलदै सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. द्रंग जिले के धौलपुर गोरुकुटी इलाके में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के दौरान 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 5 पुलिस कर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए।यह झड़प उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल क्षेत्र में जाकर अवैध अतिक्रमण हटाने गया था।
Post a Comment